एयर इंडिया के 2 विमान किसानों के लिए फल-सब्जियां लेकर लंदन और फ्रैंकफर्ट जाएंगे, चिकित्सीय सामग्री लेकर लौटेंगे

कोरोनावायरस महामारी के दौरान 15 दिनों में 119 उड़ान भरकर दुनियाभर से भारतीयों को सुरक्षित निकालकर लाने वाली एयर इंडिया अब विदेश में किसानों की भी मदद करेगी।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के कृषि उड़ान कार्यक्रम के तहत एयर इंडिया की दो फ्लाइट 13 और 15 अप्रैल को लंदन और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरेंगी। इनमें मौसमी सब्जियां और फल होंगे। लौटते में ये विमान वहां से चिकित्सीय सामग्री (दवाइयां, मास्क और दूसरी जरूरी उपकरणों) लेकर आएंगे। 


4 अप्रैल को चीन से मुंबई पहुंचा था कार्गाे विमान


योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, सरकार की कृषि उड़ान योजना से किसानों के लिए बाजार के नए अवसर मिलेंगे। इससे आयात और निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। जिसका लाभ राज्यों के किसानों को होगा। सरकार ने 4 अप्रैल से चाइना के साथ हवाई संपर्क बढ़ाया है। वहां चिकित्सीय सामग्री का आयात किया गया है। ये सामान कोरोनावायरस से लड़ाई में काम आ रहा है। पिछले शनिवार 4 अप्रैल को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-349 चीन के शंघाई से उड़कर सुबह मुंबई पहुंची थी। इस चिकित्सीय सामग्री को विभिन्न राज्यों में बांटा जा चुका है।


निजी कंपनियां ने भी कार्गो उड़ानें भरी
देश और विदेशों में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पूरा विमानन उद्योग मेडिकल कार्गो को सबसे सुगम और कम लागत में बेहतर तरीके से परिवहन कर कोरोना से लड़ाई में योगदान दे रहा है। मेडिकल कार्गाे के रूप में मास्क, दस्ताने और अन्य उपयोगी सामग्री प्रमुख होती है। इस दौरान निजी विमानन कंपनियां जिनमें स्पाइस जेट, ब्लू डर्ट, इंडिगो भी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 24 मार्च से 10 अप्रैल तक स्पाइट जेट 266 कार्गाे फ्लाइट का संचालन कर चुका है। इनमें 76 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। वहीं ब्लू डर्ट 86 और इंडिगो ने 19 कार्गो उड़ानों को संचालन किया है। 


आयातित सामान पर 50% की छूट दी गई
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, कार्गो विमान में हल्के उत्पाद मसलन मास्क, ग्लव्ज ज्यादा रखे जाते हैं, ताकि विमान का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा सामान रखने में इस्तेमाल किया जा सके। एक अफसर के मुताबिक- हर एयरपोर्ट पर आयातित सामान पर 50% की छूट दी गई है। साथ ही खतरनाक सामान को लेकर भी वैधता प्रमाणपत्र का विस्तार किया गया है।


Popular posts
13 मुख्यमंत्रियों और 22 केंद्रीय मंत्रियों ने बजाई ताली-थाली, विपक्षी नेताओं ने भी समर्थन किया
Image
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में संक्रमण के 80% मामले सामान्य लक्षण वाले, केवल 20% मरीजों की स्थिति गंभीर
रेलवे में वैगन निर्माण का काम बंद कर अब बना रहा मास्क, सेनेटाइजर, एप्रिन, पॉलीथिन मोजे, ऑक्सीजन सिलैंडर और ड्रिप सिस्टम
Image
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके; रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5, केजरीवाल ने कहा- उम्मीद है सभी सुरक्षित होंगे